home page

इंदौरः आबकारी की बड़ी कार्यवाही, सवा लाख से अधिक की अवैध शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

 | 

इंदौर, 30 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह के आदेशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात इंदौर आबकारी अमले ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सवा लाख रुपये से अधिक कीमत की हाई रेंज, मीडियम रेंज की महंगी शराब जप्त की गई है।

सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने शनिवार को बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी उक्त दुकान से शराब बेचे जाने की संभावना है। इस पर उन्होंने अपना मुखबिर तंत्र लगाया और 29 नवम्बर की रात्रि में जिला उड़नदस्ता प्रभारी प्रीति चौबे के नेतृत्व में आबकारी के दल द्वारा छापा मारा गया। तलाशी में हाई रेंज और मीडियम रेंज की मदिरा की 84 बोतल और अद्दे बरामद किये, जिसमें जेम्सन, ओल्ड मोंक, वैलेंटाइन, बकार्डी रम, ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल चैलेन्ज, बेग पाइपर आदि शामिल है, जिसकी कीमत लगभग सवा लाख रुपये से अधिक है।

दल द्वारा मदिरा जप्त कर आरोपित गोविंदा पुत्र जयकिशन निवासी सिंधी कॉलोनी इंदौर तथा गौरव पुत्र राजकुमार निवासी बैराठी कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)A , 34(2) के का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में और भी आरोपियों के सम्मिलित होने की संभावना है। कार्यवाही वृत बॉम्बे बाजार के उपनिरीक्षक राजेश तिवारी द्वारा की गई जिसमें उपनिरीक्षक कमलेश सोलंकी, मनमोहन शर्मा और स्टाफ सम्मिलित था। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय पर इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर