home page

राजगढ़ः वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिकों को महाकाल लोक के दर्शन कराए जाएंगे

 | 
राजगढ़ः वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिकों को महाकाल लोक के दर्शन कराए जाएंगे


राजगढ़, 5 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संस्था द्वारा 6 दिसम्बर शनिवार को जिला अस्पताल परिसर स्थित वृद्वाश्रम में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को उज्जैन स्थित महाकाल लोक के दर्शन एवं अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यह पहल वृद्वजनों के लिए आध्यात्मिक आनंद और जीवन में सकारात्मक उर्जा भरने के उद्देश्य से की जा रही है।

सचिव जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह यात्रा पूर्णतःनिःशुल्क रहेगी, सोसायटी के द्वारा विशेष बस की व्यवस्था की गई है, जिसमें वृद्वजन प्रातः 8 बजे उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। यात्रा के दौरान वृद्वजन महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग दर्शन और महाकाल लोक की भव्यता का अवलोकन करेंगे। इसके अलावा अन्य प्रमुख धार्मिक स्थल जैसे हरिसिद्वि मंदिर, काल भैरव मंदिर, रामघाट का भ्रमण कराया जाएगा। रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा यात्रा के दौरान वृद्वजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोजन, पानी, प्राथमिक उपचार तथा स्वयंसेवकों की टीम की व्यवस्था की गई है। वृद्धाश्रम में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव दिया जाए, जिससे उनके जीवन में प्रसन्नता और सामाजिक जुड़ाव की भावना बढ़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक