बैतूलः तेज रफ्तार जीप ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, एक छात्रा की मौत और 11 बच्चे घायल
बैतूल, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भैंसदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसदेही–गुदगांव मार्ग पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार जीप ने स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि 11 बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भैंसदेही गुड़गांव के विद्या संस्कार पीठ (वेदिका पीठ) स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही वैन को गैस गोदाम के पास सामने से आ रही जीप क्रमांक एमपी 06 पी 0902 ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन अनियंत्रित होकर पूर्णा नदी के पास पलट गई। हादसे में 7 वर्षीय छात्रा हर्षिता पाटणकर पुत्री पवन की मौत हो गई। मृतक बच्ची स्कूल वैन चालक सोनू पाटणकर की भतीजी थी। वह कक्षा पहली की छाक्षा थी और हादसे के वक्त वह उसके पास की सीट पर बैठी थी।
पुलिस के अनुसार, वैन में कुल 15 बच्चे सवार थे, जिनमें से 11 बच्चे घायल हुए हैं। हादसे में वैन चालक सोनू पाटणकर भी स्टीयरिंग में फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में पांच बच्चों को जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है।
एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि हादसे के बाद जीप भी सड़क किनारे पलट गई। उसमें सवार दो लोग हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

