home page

प्रेम प्रसंग का दु:खद अंत,युवक और नाबालिग ने ब्रिज से लगाई छलांग

 | 
प्रेम प्रसंग का दु:खद अंत,युवक और नाबालिग ने ब्रिज से लगाई छलांग


उज्जैन, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। तपोभूमि चौराहे से ग्राम चंदेसरी के बीच देवास–बदनावर हाईवे पर स्थित शिप्रा नदी के पुल से कूदकर एक युवक और एक नाबालिग युवती ने आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की एक रील भी साझा की थी, जिससे मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने शिप्रा नदी ब्रिज पर एक लावारिस बाइक खड़ी देखी। संदेह होने पर जब लोगों ने पुल के नीचे झांककर देखा तो एक युवक और एक नाबालिग का शव नदी किनारे पड़ा हुआ मिला। तत्काल इसकी सूचना डायल-112 पर दी गई। सूचना मिलते ही नागझिरी और नानाखेड़ा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने घटनास्थल पर मिली बाइक के नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया। जांच में मृत युवक की पहचान अर्जुन पिता कचरूलाल बोड़ाना (21 वर्ष) के रूप में हुई, जबकि युवती 16 वर्षीय नाबालिग थी। दोनों उज्जैन जिले के खाचरौद क्षेत्र के समीप ग्राम चापाखेड़ा के निवासी बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस को घटनास्थल से अर्जुन का मोबाइल फोन भी मिला। मोबाइल की जांच में सामने आया कि आत्महत्या से पहले दोनों ने पुल पर एक वीडियो रील बनाई थी, जिसे अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टेटस पर अपलोड किया था। इसमें “मिस यू” के शब्द, रोने वाला इमोजी और “रंग था… नूर था… जब करीब तू था… हमारी अधूरी कहानी” गीत जोड़ा गया था। जिस पुल पर यह वीडियो बनाया गया, उसी के नीचे दोनों के शव मिले।

तलाशी के दौरान पुलिस को बाइक पर टंगे बैग से जहरीले पदार्थ का एक पैकेट भी मिला, वहीं शवों के पास से एक खाली पैकेट बरामद हुआ है। पुलिस को आशंका है कि पुल से छलांग लगाने से पहले दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन भी किया होगा। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार अर्जुन और नाबालिग युवती सोमवार शाम से गांव से लापता थे, जिसकी गुमशुदगी की सूचना खाचरौद थाने में दी गई थी। अर्जुन अपने बड़े भाई की बाइक लेकर घर से निकला था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल