home page

जबलपुर: सड़कों पर तांडव मचाती स्कॉर्पियो को तीन थानों की पुलिस ने पकड़ा

 | 
जबलपुर: सड़कों पर तांडव मचाती स्कॉर्पियो को तीन थानों की पुलिस ने पकड़ा


जबलपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। शंकराचार्य चौक पर देर रात एक ब्लैक स्कॉर्पियो को जिस पर पुलिस लिखा हुआ था पुलिस की गाड़ियों ने फिल्मी स्टाइल में पीछा करते हुए पकड़ा एवं उसमें सवार युवकों को दबोच लिया, उक्त युवक शराब के नशे में चूर थे।

पुलिस को देर रात कंट्रोल रूम से मैसेज मिला की कुछ युवक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में सवार होकर सड़कों पर तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाते हुए हुड़दंग कर रहे हैं। मैसेज पर धनवंती नगर चौकी प्रभारी विनोद पाठक ने संज्ञान लेते हुए बताई हुई लोकेशन पर पीछा करना शुरू कर दिया। इसी बीच गढ़ा थाना प्रभारी ने भी स्कॉर्पियो सवारों को घेरने के लिए पीछा किया।

युवक धनवंतरी नगर से मेडिकल की सड़कों पर तांडव मचाते हुए भाग रहे थे। जिन्हें पुलिस ने पीछा कर शंकराचार्य चौक पर घेर लिया। इस स्कॉर्पियो में 6 से 7 युवक सवार थे जो भरपूर नशे में होने के साथ अश्लील गालियां बक रहे थे। सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह कि स्कॉर्पियो में पुलिस लिखा हुआ था। पिछले दिनों जबलपुर में पड़े हुए अपराधों को देखते हुए पुलिस देर रात अलर्ट मोड पर है। कंट्रोल से मैसेज पास होने पर तुरंत एक्शन मोड में आ गई। यदि उक्त युवकों को रोका नहीं जाता तो स्कार्पियो सवार बड़ी घटना कर सकते थे। चौकी प्रभारी विनोद पाठक ने बताया की सेट पर मैसेज चलने के बाद इन युवकों को पीछा कर रोका हुआ है इनको मेडिकल ले जाकर इनका मुलाहजा कराया जाएगा। उसके बाद इन पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

सवाल यह उठता है की असामाजिक हरकतें करने वाले इन युवाओं के पास पुलिस लिखा वाहन कैसे उपलब्ध है। शहर में कानून को ठेंगा दिखाने वाले रईसजादे देर रात सड़कों पर शराबखोरी कर तांडव मचाते रहते हैं। पकड़े गए युवकों के चेहरों पर न भय और शिकन दिखी बल्कि पुलिस की मौजूदगी में गाली का प्रयोग चलता रहा। वाहन किसका है और युवक किस प्रयोजन से घूम रहे थे पुलिस की पूछताछ जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा