home page

धार : किसान के कच्चे मकान में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

 | 
धार : किसान के कच्चे मकान में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक


धार, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के धार जिले के टांडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छटवानी में गुरुवार सुबह एक ग्रामीण किसान के कच्चे मकान में आग लग गई। इस घटना में किसान की मोटरसाइकिल, अनाज और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह जब किसान भूरा पिता रक्सिंह मेहरा के परिवार के सभी सदस्य खेत पर गए हुए थे, तभी अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी डालकर आग पर काबू पाया। भीषण आग से घर में रखी एक मोटरसाइकिल, कपास, सोयाबीन, चना, गेहूं और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल गए। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। गांव के पटवारी विशाल पाटीदार को भी मौके पर पहुंचने के लिए सूचित किया गया है, जो आग से हुई क्षति का आकलन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi