खरगोनः पीएम श्री शाला महेश्वर में आज रोजगार मेले का आयोजन
| Dec 10, 2025, 08:56 IST
खरगोन, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिला प्रशासन के निर्देशन में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को पीएम श्री शाला धामनोद रोड महेश्वर में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने बतया कि इन रोजगार मेलों में 8वीं से स्नातक या आईटीआई उत्तीर्ण युवा, अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रिज्यूमे/सीवी, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य) की छायाप्रतियां एवं पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं। रोजगार संबंधी अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07282-232787 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

