home page

झाबुआः अग्रणी बैंक ने आयोजित किया आपकी पूंजी आपका अधिकार शिविर

 | 
झाबुआः अग्रणी बैंक ने आयोजित किया आपकी पूंजी आपका अधिकार शिविर


झाबुआ, 6 दिसंबर (हि.स.)। वित्त मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय रिज़र्व बैंक एवं एसएलबीसी भोपाल के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के झाबुआ में जिला अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा “आपकी पूंजी आपका अधिकार” शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जितेन्द्रसिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी नाबार्ड, नरेन्द्र आर. मोहिते, अग्रणी जिला प्रबंधक झाबुआ, मुहम्मद अल्ताफ सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयकों ने भाग लिया।

आयोजित शिविर के बारे में जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक मुहम्मद अल्ताफ ने शनिवार को कहा कि उपस्थित अधिकारियों को अनक्लेम्ड डिपाजिट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मुहम्मद अल्ताफ ने बताया कि जिन खातों में पिछले 10 वर्षों से कोई लेनदेन नहीं हुआ है, वे राशि भारतीय रिज़र्व बैंक के डीईएएफ खाते में अंतरित हो जाती है। ऐसी जमा राशियों को संबंधित खाताधारकों तक पुनः पहुँचाने के लिए विभागों एवं बैंक शाखाओं के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है।

शिविर में मौजूद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्रसिंह चौहान ने सभी शासकीय विभागों को एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा