जबलपुर : मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी ने की फायरिंग

जबलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। भेड़ाघाट के थाना क्षेत्र के स्थित रॉयल सिटी कॉलोनी में बुधवार देर रात फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। गोलियां चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची भेड़ाघाट पुलिस ने एक युवक को राइफल और गोली के 3 खोखा के साथ पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि मेडिकल अस्पताल में पदस्थ एमओ (चिकित्सा अधिकारी) डॉ.आदित्य तिवारी ने कॉलोनी में अपनी दबंगई दिखाने के लिए लाइसेंसी बंदूक से तीन फायर किए। डॉ.आदित्य तिवारी ने रात के समय अपनी लाइसेंसी बंदूक से तीन राउंड फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनते ही कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार पुलिस ने डॉ.आदित्य तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उन्होंने फायरिंग किस उद्देश्य से की और कहीं यह किसी को डराने या धमकाने के मकसद से तो नहीं किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद पुलिस डॉ.आदित्य तिवारी की बंदूक का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर सकती है। इसके लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक