home page

मप्रः अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर आज सरकारी दफ्तरों में होगी शपथ

 | 
मप्रः अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर आज सरकारी दफ्तरों में होगी शपथ


भोपाल, 10 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी आज (10 दिसंबर को) अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी कार्यालयों में शपथ ग्रहण किया जाना है। सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने कार्यालय में एकत्रित होकर शपथ लेंगे।

डिप्टी कलेक्टर सचिन जैन ने बताया कि शपथ के प्रारूप के अनुसार अधिकारी, कर्मचारी, मैं सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करता/करती हूँ, यह कि मैं भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखूँगा/रखूँगी। मैं मानव अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये अपने सभी कर्त्तव्यों का पालन करूँगा/करुँगी। मैं बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों के मानव अधिकारों का सम्मान एवं समर्थन करूँगा/करूँगी। मैं प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से विचारों, शब्दों अथवा कार्यों के द्वारा दूसरों के मानव अधिकारों का हनन नहीं करूँगा/करूँगी, द्वारा यह शपथ ली जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर