हिन्दुओं को हिंसक बताने को लेकर राहुल गांधी का पुतला दहन
जबलपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। राहुल गांधी के द्वारा हिन्दुओं को हिंसक बताए जाने वाले संसद में दिए बयान पर आक्रोश जताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने संस्कारधानी जबलपरु के यादव कालोनी चौक पर कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया।
इस दौरान भाजपा ने उनसे देश भर के हिंदुओं से माफी मांगने की बात कही है । भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू का कहना है कि राहुल गांधी हमेशा ऊंट पटांग बयान देते है, वह हिंदू विरोधी हैं। उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को कई बार आहत किया है, इसलिए राहुल गांधी माफी मांगे, नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उनकी सदस्यता को भी रद्द किया जाए।
प्रभाव साहू का कहना है कि हिंदू हिंसक नहीं, अपितु हिंदू सहनशील है। राहुल गांधी के अनर्गल बयान से पूरे देश के हिंदू आहत हैं। राहुल गांधी जैसे नेता चुनाव के वक्त हिंदू होने का ढोंग करते हैं और चुनाव खत्म होते ही हिंदुओं को अपमानित करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मयंक