home page

ग्वालियरः मंत्री सिलावट आज शहर के विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

 | 
ग्वालियरः मंत्री सिलावट आज शहर के विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा


ग्वालियर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट आज बुधवार को ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री सिलावट 10 दिसम्बर को अपरान्ह 3.15 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। मंत्री सिलावट अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 7.40 बजे ग्वालियर से रेलमार्ग द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर