home page

ग्वालियर: खरमास समाप्त पांच फरवरी से आरंभ होंगे मांगलिक कार्यक्रम, बजेेंगी शहनाईयां

 | 
ग्वालियर: खरमास समाप्त पांच फरवरी से आरंभ होंगे मांगलिक कार्यक्रम, बजेेंगी शहनाईयां


ग्वालियर, 17 जनवरी (हि.स.)। गत 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ खरमास की समाप्ति हो गई है। अब आगामी 5 फरवरी से मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे और एक बार फिर से शहनाईयां गूंज उठेंगी।

ज्योतिषाचार्य डॉ. सतीश सोनी ने शनिवार को बताया कि मकर संक्रांति के बाद शुभ और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते है, लेकिन शुक्र के अस्त होने के कारण शादियों के मुहूर्त फरवरी के शुरुआती हफ्तों से शुरू होंगे, मुख्य रूप से 5 फरवरी से मांगलिक कार्यों का दौर शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को बसंत पंचमी रहेगा अबूझ मुहूर्त: वसंत पंचमी का दिन शुभ होता है। इस दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा करते हैं। वसंत पंचमी पर पूरे दिन अबूझ मुहूर्त रहता है, जिसकी वजह से इस दिन लोग विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, उपनयन, प्रॉपर्टी खरीद आदि करते हैं। इस दिन इन कार्यों को करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है। जो लोग अन्य मुहूर्त पर अपना शुभ कार्य नहीं कर पाते हैं, वे वसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त में कर लेते हैं। लेकिन इस बार आप वसंत पंचमी पर कोई शुभ कार्य करने की सोच रहे हैं तो बसंत पंचमी के दिन कर सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा