home page

अनूपपुर: उड़ीसा से आ रहा 7 लाख का गांजा जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार

 | 
अनूपपुर: उड़ीसा से आ रहा 7 लाख का गांजा जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार
अनूपपुर: उड़ीसा से आ रहा 7 लाख का गांजा जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार


अनूपपुर: उड़ीसा से आ रहा 7 लाख का गांजा जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार


शहडोल जिले के ब्यौहारी में हजारी साकेत के यहां जा रहा था 70 किलो गांजा

अनूपपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। कार में उड़ीसा से गांजा की खेप ला रहें लोगों को कोतमा पुलिस ने 2-3 जुलाई की रात कोतमा-भालूमाड़ा रोड स्थित कदमटोला के जंगल के पास घेराबंदी कर रोकते हुए कार से 70 किलो गांजा जप्त कर मौके पर दो आरोपितो महेन्द्र उर्फ बिन्दा 24 वर्षीय सोनी पिता हरीश सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 5 एवं 26 वर्षीय अंगद सिंह गोड़ पिता सुरेश सिंह गोड़ निवासी ग्राम भालूगोड़ार बिजुरी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए विनय सोनी उर्फ गुड्डी निवासी सोहागपुर जिला शहडोल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 5 आरोपितों के खिलाफ एनडीपीए एक्ट के तहत कार्यवाही की।

जानकारी के अनुसार उड़ीसा से कार में गांजा की खेप लाए जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के निर्देशन में कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी ने कदमटोला के जंगल में घेराबंदी करते हुए कार क्रमांक सीजी 04 एचएल 2137 को रोकते हुए कार की तलाशी ली गई। जिसमे कार के अंदर से 5-5 किलो के 14 पैकेट में कुल 70 किलो गांजा (अनुमानित कीमत 7 लाख रूपयें) को जप्त करते हुए दो अरोपितों महेन्द्र उर्फ बिन्दा सोनी एवं आंगद सिंह गोड़ को पकड़कर थाना लाया गया, वहीं मौके का फायदा उठाते हुए विनय सोनी उर्फ गुड्डी निवासी सोहागपुर जिला शहडोल फरार हो गया। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि गांजा लेने उड़ीसा के जशपुर गए थे। जहां से कार में गांजा भर कर शहडोल जिले के ब्यौहारी में किसी हजारी साकेत के यहां जा रहें थे। जब पुलिस ने कार रोकी तो इस दौरान गांजा भरी कार को फॉलोअप में लगी कार मौके से भाग निकली, जिसका कोतमा पुलिस ने फुनगा तक पीछा किया। जिसमे सद्दाम खान निवासी मनेन्द्रगढ़ द्वारा पॉयलेटिंग की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपितो महेन्द्र उर्फ बिन्दा सोनी, आंगद सिंह गोड़ पिता सुरेश सिंह गोड़ को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 3 आरोपित विनय सोनी निवासी सोहागपुर जिला शहडोल, सद्दाम खान निवासी मनेन्द्रगढ़ एवं हजारी साकेत निवासी ब्यौहारी जिला शहडोल फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला