खरगोनः महेतवाड़ा, निमखेड़ा एवं कुण्डिया में 188 मरीजों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
- कुपोषित बच्चों, धात्रीएवं गर्भवती माताओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण, दी दवाइयां
खरगोन, 24 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव असलकर के मार्गदर्शन में मंगलवार को पोषण पखवाड़ा माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र महेतवाड़ा में, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मिटावल द्वारा आगनवाड़ी केंद्र निमखेड़ा में, ठीबगांव द्वारा कुण्डिया की आंगनवाड़ी केंद्र में कुपोषित बच्चों, धात्री माताओं एवं गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।
मेहतवाड़ा शिविर में आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर डॉ. जेपी चौहान द्वारा 59 कुपोषित बच्चों, धात्री माताओं एवं गर्भवती माताओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित मार्गदर्शन दिया गया। शासकीय आयुर्वेद औषधालय मिटावल द्वारा आगनवाड़ी केंद्र निमखेड़ा में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय सिसोदिया द्वारा पोषण पखवाड़ा माह के अन्तर्गत 84 मरीजों का निशुल्क स्वास्थय शिविर किया गया है। इसी प्रकार कुण्डिया शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सैते द्वारा पोषण पखवाड़ा अंतर्गत 45 मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें औषधियों को वितरण किया गया है। इस प्रकार मेहतवाड़ा, निमखेड़ा एवं कुण्डिया शिविर में 188 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत मरीजों का स्टॉप द्वारा निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
इस दौरान शिविर में कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं बच्चों का स्वास्थय परिक्षण किया गया एवं उन्हें मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया है। साथ ही दिनचर्या अनुसार आहार विहार के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में आयुष स्टॉप, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिक एवं आशा कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर