home page

गणतंत्र दिवस पर भैरवगढ़ केंद्रीय जेल से चार आजीवन कारावास के कैदी होंगे रिहा

 | 

उज्जैन, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित केंद्रीय जेल भैरवगढ़ से इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर चार कैदियों को रिहा किया जाएगा। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा घोषित रिहाई नीति के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया है। इस बार रिहाई सूची में कोई महिला कैदी शामिल नहीं है।

जेल अधीक्षक के अनुसार रिहा किए जाने वाले चारों कैदी आजीवन कारावास की सजा प्राप्त कर रहे थे। जेल में लंबे समय तक निरुद्ध रहने के दौरान उनका आचरण अनुकरणीय और संतोषजनक पाया गया, जिसके आधार पर उन्हें समयपूर्व रिहाई का लाभ दिया जा रहा है। यह रिहाई नीति कैदियों के सुधार, पुनर्वास और समाज की मुख्यधारा में लौटने के उद्देश्य से लागू की जाती है।

रिहा होने वाले कैदियों के नाम बाबूलाल पाटीदार, रमेशचंद्र, समरथ भील और मोहनलाल बताए गए हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन्हें औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल से मुक्त किया जाएगा। जेल प्रशासन का कहना है कि इस तरह की रिहाई से कैदियों को नया जीवन शुरू करने का अवसर मिलता है और वे समाज में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने उम्मीद जताई कि रिहा होने वाले कैदी भविष्य में कानून का पालन करते हुए सकारात्मक जीवन व्यतीत करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल