home page

उज्जैनः महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने के मामले में टीआई समेत पांच अधिकारी निलंबित

 | 

उज्जैन, 29 सितंबर (हि.स.)। शहर में दो दिन पहले महाकालेश्वर मंदिर के पास दीवार गिरने के मामले में जिला प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें नगर निगम आयुक्त द्वारा निगम के उपयंत्री व विशेष गैंग प्रभारी तथा महाकाल क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी प्लाटून कमांडर दिलीप बामनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, जबकि अवैध दुकानों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा और बीट प्रभारी एसआई भरत सिंह निगवाल को भी निलंबित कर दिया है।

महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटाने के कार्य में लापरवाही पर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा आदेश जारी कर प्र.उपयंत्री नगर निगम गोपाल बोयत एवं विशेष गैंग प्रभारी मनीष बाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं महाकाल मंदिर के सुरक्षा अधिकारी प्लाटून कमांडर दिलीप बामनिया भी निलंबित किया गया है।

जारी आदेशानुसार प्र.उपयंत्री एवं विशेष गैंग प्रभारी नगर निगम को सम्पूर्ण महाकाल क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के दायित्व सौंपे गए थे। कार्य के प्रति लापरवाही से शुक्रवार को महाकाल मंदिर के समीप दीवार के पास अस्थाई अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों पर दीवार गिरने से दो व्यक्तियों की उक्त दुर्घटना में मृत्यु हुई और अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं। जिसके कारण लापरवाही प्रतिपादित होने से प्र.उपयंत्री नगर निगम बोयत एवं विशेष गैंग प्रभारी नगर निगम बाली को आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर