home page

छतरपुर: खाद संकट से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, खजुराहो जा रहे मंत्रियों की आवाजाही भी प्रभावित

 | 
छतरपुर: खाद संकट से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, खजुराहो जा रहे मंत्रियों की आवाजाही भी प्रभावित


छतरपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में यूरिया खाद समय पर नहीं मिलने से किसानों में जबरदस्त आक्राेश है। छतरपुर जिले में खाद की भारी किल्लत और कालाबाजारी से परेशान किसानों ने साेमवार काे कई जगहों पर चक्काजाम और प्रदर्शन किया। गुस्साए किसानों ने झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे पर बमीठा व टीकमगढ़ में भी कई जगह जाम लगा दिया है। खजुराहो में मंत्रियों के विभागों की समीक्षा बैठक चल रही है। इससे पहले खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। इससे खजुराहो जा रहे मंत्रियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।

खजुराहो से 10 किलोमीटर दूर बमीठा में सोमवार को किसानों ने यूरिया खाद की कमी को लेकर नेशनल हाईवे-39 पर जाम लगा दिया। यह विरोध ऐसे समय हुआ जब खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश के 30 मंत्री और शीर्ष अधिकारी समीक्षा बैठकों के लिए मौजूद थे। जिस हाईवे पर किसानों ने जाम लगाया, वही मार्ग ओबेरॉय ग्रुप के राजगढ़ पैलेस से गुजरता है, जहां मुख्यमंत्री ठहरे हुए हैं। खजुराहो में बैठक की तैयारियां चल रही थीं, वहीं पास की सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बमीठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए और सोसायटियों में यूरिया की भारी कमी का मुद्दा उठाते हुए हाईवे पर बैठ गए। किसानों का कहना था कि कई दिनों से खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया और बमीठा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा की। लगभग एक घंटे की समझाइश के बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारी यूरिया वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे रहे।

इधर हरपालपुर में भी खाद की कमी से परेशान किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-76 पर थाने के सामने जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन किसानों को समझाने में जुटा रहा। अधिकारियों के अनुसार, सोमवार सुबह से 1300 से ज्यादा टोकन बांटे जा चुके थे। किसानों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सटई रोड स्थित मंडी में भी किसान देर रात से लाइन में खड़े दिखे। पिछले बुधवार को इसी मंडी में हजारों किसानों की भीड़ के कारण व्यवस्था बिगड़ गई थी और किसानों ने सड़क जाम कर दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे