home page

चंदेरी: दो मादा तेंदुए की दहशत से क्षेत्र में भय, चार बकरियों का किया शिकार

 | 
चंदेरी: दो मादा तेंदुए की दहशत से क्षेत्र में भय, चार बकरियों का किया शिकार
चंदेरी: दो मादा तेंदुए की दहशत से क्षेत्र में भय, चार बकरियों का किया शिकार


चंदेरी, 08 जून (हि.स)। चंदेरी से लगे ग्राम सिंहपुर पाडरी के पास दो शावकों सहित मादा तेंदुआ के होने की जानकारी से क्षेत्र में भय का माहौल है। सिद्ध बाबा की गुफा पर पूजा करने वाले पुजारी ओमकार यादव द्वारा बताया गया कि लगभग 15, 20 दिन पूर्व शाम को पूजा करते समय गुफा पर पानी के पास एक मादा तेंदुआ अपने दो छोटे-छोटे शावको के साथ देखी गई थी जिसके कारण उस दिन के बाद मैं सिद्ध बाबा की गुफा पर पूजा करने नहीं गया तथा ग्रामीणों को क्षेत्र में मादा तेंदुआ दो छोटे-छोटे शावक होने की जानकारी भी दी जिससे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।

गांव के ही निवासी शिशुपाल यादव और देवेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि पिछले दो दिनों में हमारे दो बकरा एवं दो बकरियों का शिकार भी कर लिया गया तेंदुआ द्वारा शिकार किए जाने तथा गांव के नजदीक होने की जानकारी वन परिक्षेत्र चंदेरी में भेजी की गई तब चंद्रवीर सिंह कुशवाह डिप्टी रेंजर वन परिक्षेत्र ने उस स्थान का भ्रमण कर प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दो शावकों सहित एक मादा तेंदुआ होने की जानकारी को मीडिया से साझा किया साथ ही बताया है कि जो बकरियों का शिकार मादा तेंदुआ द्वारा किया गया है।

ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर जांच उपरांत मुआवजा भी स्वीकृत किया जाएगा साथ ही गांव में सुरक्षा की दृष्टि से गांव के लोगों को एकत्रित कर मुनादी करा कर प्रत्येक आदमी को सतर्क रहने की समझाइश भी दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/निर्मल/मुकेश