home page

दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेताओं एम. श्रीकांत एवं भूपाल राजू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

 | 
दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेताओं एम. श्रीकांत एवं भूपाल राजू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन


उज्जैन, 20 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण भारत फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता एम. श्रीकांत एवं भूपाल राजू ने प्रातः काल ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी की पावन भस्म आरती में सम्मिलित होकर दर्शन लाभ प्राप्त किया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से इंजीनियर

शिवाकांत पांडे द्वारा दक्षिण भारत फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता एम. श्रीकांत एवं भूपाल राजू का स्वागत एवं सत्कार किया गया।

प्रसिद्ध अभिनेता एम. श्रीकांत व भूपाल राजू ने दर्शन के बाद अपने अनुभव साझा किए कहा भगवान के धाम में पहली बार पहुंचे हैं और उन्हें यहां आकर अलग ही ऊर्जा और आनंद की अनुभूति हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल