राजगढ़ः स्व.मंजू गुप्ता की अमर ज्योति, नेत्रदान से समाज को रोशनी देने की प्रेरणा

 | 
राजगढ़ः स्व.मंजू गुप्ता की अमर ज्योति, नेत्रदान से समाज को रोशनी देने की प्रेरणा


राजगढ़,6 सितम्बर (हि.स.)। ब्यावरा नगर के शहीद काॅलोनी में रहने वाले भानेज परिवार की बहू स्व.मंजू गुप्ता के निधन के बाद उनके पति पुरुषोत्तम गुप्ता और बेटे अजय व रवि ने उनकी आंखों का दान किया, जिससे उनकी आंखों से अब किसी अन्य की दुनिया रोशन होगी। स्व.मंजू गुप्ता के इस महान संकल्प से वह मृत्यु के बाद भी किसी की जिन्दगी में उजाला लेकर आएंगी। यह दान केवल नेत्रदान नही है बल्कि समाज के लिए सीख है कि जीवन के अंत में भी किसी के लिए रोशनी की किरण बन सकते है, उनका यह अंतिम दान उनके अमर होने की गवाही देगा साथ ही उनके परिजनों ने समाज को जो सीख दी है वह सदैव प्रेरणादायाी होगी। यह योगदान मानवता की सेवा का एक अद्वितीय उदाहरण है। बताया गया है कि स्वं.मंजू गुप्ता का दो दिन पहले स्वास्थ्य बिगड़ा था,चिकित्सकों की सलाह पर परिजन उन्हें इंदौर लेकर गए, जहां लीवर इनफेक्शन बताया गया है और बीते रोज उन्होंने अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। जिस पर उनके परिजनों ने मानवता का परिचय देते हुए नेत्रदान का निर्णय लिया साथ ही तत्परता दिखाते हुए नेत्रदान किया गया। हम सब भी इस प्रेरणा से सीखें और अपने जीवन को समाज की सेवा में समर्पित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक