home page

ऊर्जा मंत्री तोमर शनिवार को ग्वालियर में करेंगे जन-सुनवाई

 | 
ऊर्जा मंत्री तोमर शनिवार को ग्वालियर में करेंगे जन-सुनवाई


भोपाल, 2 अगस्‍त (हि.स.) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण में लिये शनिवार 3 अगस्त को नगर निगम ग्वालियर के तानसेन नगर स्थित जोन 4 क्षेत्रीय कार्यालय पर जनसुनवाई करेंगे।

जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि मंत्री तोमर प्रात: 8.30 से 11 बजे तक जनसुनवाई करेंगे। नगर निगम एवं विद्युत वितरण कंपनी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस जन-सुनवाई में उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निराकरण करने एवं आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे