home page

गुनाः इधर हटाया अतिक्रमण, उधर प्रदर्शन

 | 
गुनाः इधर हटाया अतिक्रमण, उधर प्रदर्शन


गुना, 10 जून (हि.स.)। जिले के मधुसूदनगढ़ क्षेत्र के गणेशपुरा में बस स्टैण्ड एवं छात्रावास के लिए आवंटित जमीन से मंगलवार को फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कुछ दिन पहले भी यहां से अतिक्रमण हटाया गया था। इसके बाद फिर कब्जा जमा लिया गया था, वही कार्रवाई में भेदभाव बरतने के साथ ही कुशवाह समाज को निशाना बनाने के आरोप के साथ मंगलवार को कुशवाह समाज ने प्रदर्शन किया। इस दौरान धरना देकर रैली निकाली गई।

धरना देकर रैली निकाली

शहर के हनुमान चौराहे के पास कुशवाह समाज ने धरना दिया। इसके बाद रैली के रुप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ 4 बीघा जमीन को ही निशाना बनाया गया। कार्रवाई के दौरान कुश मंदिर आश्रम के साथ ही लगभग 200 हरे पेडों को उजाड़ दिया गया। साथथ ही चौकीदार के घर तोडक़र उसे बेघर किया गया। अभी भी 12 से 14 बीघा जमीन पर कब्जा बना हुआ है, किन्तु इसे नहीं हटाया गया है।

टीआई हुए थे घायल

उल्लेखनीय है कि गणेशपुरा में बस स्टैण्ड एवं छात्रावास के लिए जमीन आवंटित की गई है। जिस पर से करीब पखवाड़े भर पूर्व अतिक्रमण हटाया गया था। इस दौरान एक बुजुर्ग द्वारा त्रिशूल से किए गए इस हमले मेें जामनेर टीआई सुरेश सिंह कुशवाह घायल हुए थे। घटना के बाद से ही कुशवाह समाज इसको लेकर लामबंद बना हुआ है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रदर्शन किया गया, वहीं उक्त जमीन पर फिर से कब्जा हो गया था। जिसे मंगलवार को फिर राजस्व, नगर पालिका, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हटाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक शर्मा