मंदसौर : घरेलू गैस सिलेंडर तथा व्यवसायिक गैस सिलेंडर जब्‍त

 | 
मंदसौर : घरेलू गैस सिलेंडर तथा व्यवसायिक गैस सिलेंडर जब्‍त


मंदसौर, 27 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर के निदेर्शानुसार एवं जिला आपूर्ति अधिकारी नारायण सिंह चंद्रावत के नेतृत्व मे खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सीतामऊ उपखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम नाहरगढ़ मे पोस्ट आफिस के सामने संजय सेठिया की मामा मोबाईल शॉप पर छापेमार कार्यवाही करते हुए 20 नग घरेलू गैस सिलेंडर तथा 06 नग व्यवसायिक गैस सिलेंडर अवैधरूप से बिना दास्तावेज के भण्डारण करने के कारण जब्त किए गए। इस दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रघुराज सिँह डोडिया तथा सहयोगी दल मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया