home page

अनूपपुर: प्रतिबद्धता के साथ समय पर हो कार्यों की पूर्णता जिससे नागरिकों को मिले लाभ- जिला पंचायत अध्यक्ष

 | 
अनूपपुर: प्रतिबद्धता के साथ समय पर हो कार्यों की पूर्णता जिससे नागरिकों को मिले लाभ- जिला पंचायत अध्यक्ष


अनूपपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार को हुई जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारी क्षेत्रीय विकास के कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें तथा कार्यों में पारदर्शिता परिलक्षित हो यह सुनिश्चित किया जाए जिससे नागरिक लाभान्वित हो सके।

बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती वाल्मीकि राठौर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी, जिला पंचायत सदस्य भारती केवट, किरण चौधरी, दरोगा सिंह, भूपेंद्र सिंह, यशोदा कोदू सिंह, नर्मदा सिंह, रंजीत सर्राटी, रामजी रिंकू मिश्रा, जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष राजीव सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के सोनी सहित विभिन्न विभागों एवं जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक के प्रारंभ में पूर्व बैठक एजेंडा के पालन प्रतिवेदन से सदन को अवगत कराया गया।

बैठक में मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यो मे श्रमिक नियोजन बढ़ाकर समय पर लेबर बजट की पूर्ति किए जाने एवं सर्व शिक्षा अभियान, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, जनजाति कार्य विभाग, ऊर्जा विभाग, मत्स्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आदि कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पंचायत सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों को अपने क्षेत्र से संबंधित कार्यों के संबंध में अवगत कराते हुए जनहित में कार्यो की पूर्णता पर बल दिया। विभागीय अधिकारियों द्वारा संचालित कार्यों के प्रगति की जानकारी दी गई। जिला पंचायत सदस्यों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन अंतर्गत क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में जानकारी देकर सदस्यों ने उच्च प्राथमिकता में कार्यों की पूर्णता के संबंध में मांग रखी।

बैठक में जिले के दिव्यांग विद्यार्थियों के उच्चतर शिक्षा अध्ययन हेतु कक्षा आठवीं से 12वीं तक की उच्चतर कक्षा के संचालन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित अनूपपुर बायपास रोड के कार्यों की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। जल संसाधन विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन 04 परियोजनाओं को मार्च 2026 तक पूर्ण किए जाने, ग्राम केल्हौरी के बैगा बसाहट क्षेत्र व ग्राम पंचायत फुलकोना के ग्राम सेटिंगचुआ में विद्युतीकरण कराए जाने एवं डीएमएफ व पांचवें व 15वें वित्त अंतर्गत कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।

विकास विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिला पंचायत सदस्यो के क्षेत्र अंतर्गत निर्माण कार्यों के भूमि पूजन/ लोकार्पण कार्यक्रम की सूचना देते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित किया जाए। रानी सागर जलाशय मुण्डा एवं पिपरिया जलाशय मे मत्स्य पालन गतिविधि के संबंध में चर्चा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत चिन्हित अस्पताल की जानकारी सर्व सुलभता हेतु जिले के स्वास्थ्य केन्द्रो में फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किए जाने के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर निर्णय लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला