home page

दमोहः आरक्षक-चालक पर हमला करने के मामले में 14 पर एफआईआर, 16 गिरफ्तार

 | 
दमोहः आरक्षक-चालक पर हमला करने के मामले में 14 पर एफआईआर, 16 गिरफ्तार


दमोहः आरक्षक-चालक पर हमला करने के मामले में 14 पर एफआईआर, 16 गिरफ्तार




दमोह, 11 जून (हि.स.)। पुलिस आरक्षक और चालक को जिन्दा जलाने के प्रयास के मामले में पुलिस ने 14 लोगों के विरूद्ध नामजद एवं अन्य सहयोगी लोगों के विरू¬द्ध प्रकरण दर्ज किया है तो वहीं 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले को लेकर दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बुधवार को जानकारी देते हुये बताया कि घटना का मुख्य आरोपी ध्रुव सिंह लोधी उर्फ नन्ना ठेकेदार एवं उसके सहयोगी अभी फरार हैं। पुलिस की 6 टीम बनायी गयी हैं जो आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं जल्द ही आरोपी को गिरफतार कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि घटना अति निदंनीय है 10 जून की रात्रि में आरक्षक बलराम लोधी एवं चालक मनोज राजपूत कंद्रोल रूम से मिले इंवेट पर ग्राम पैलवारा गये थे जहां उनके साथ मारपीट कर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने बताया कि जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद हुआ था जिसकी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव