उज्जैन: पीटीएस के साइबर एंबेसडर नव आरक्षकों ने हरसोदन स्कूल में चलाया साइबर जागरूकता अभियान
उज्जैन, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुलिस प्रशिक्षण शाला (पीटीएस) के साइबर एंबेसडर नव आरक्षकों ने अपने गोद लिए गांव हरसोदन के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर छात्रों और शिक्षकों को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी। यह साइबर जागरूकता कार्यक्रम सामुदायिक उत्तरदायित्व के तहत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पीटीएस के साइबर एंबेसडर प्रशिक्षु नव आरक्षक अंकित सोनकर ने साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों पर प्रकाश डाला और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से हो रहे नए और उभरते साइबर अपराधों की जानकारी दी। वहीं नव आरक्षक सत्यम ने साइबर अपराध से बचने के व्यावहारिक उपाय बताए, जबकि नव आरक्षक अक्षय साहू ने सोशल मीडिया के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग को लेकर छात्रों को जागरूक किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं लगभग 40 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया दुरुपयोग और साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई, जिससे वे डिजिटल दुनिया में सतर्क और सुरक्षित रह सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

