home page

राजगढ़ः खेत में पानी फेर रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत

 | 
राजगढ़ः खेत में पानी फेर रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत


राजगढ़, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुरा में बुधवार सुबह खेत में पानी फेरने के दौरान 18 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया, बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह के अनुसार ग्राम लक्ष्मणपुरा निवासी 18 वर्षीय सचिन पुत्र जगदीश रुहेला खेत में पानी फेरने गया था तभी मोटर चालू करने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, गंभीर हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा राजेश पुत्र छगनलाल रुहेला की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक