home page

राजगढ़ः महिला के गले से मंगलसूत्र झपट ले गया अज्ञात बाइक चालक,केस दर्ज

 | 
राजगढ़ः महिला के गले से मंगलसूत्र झपट ले गया अज्ञात बाइक चालक,केस दर्ज


राजगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के जीरापुर थाना क्षेत्र से अज्ञात बाइक चालक द्वारा महिला के गले से मंगलसूत्र झपट कर ले जाने का मामला सामने आया है,जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने बुधवार को अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार धोबी मौहल्ला जीरापुर निवासी 48 वर्षीय ममताबाई पत्नी दयाराम धोबी ने बताया कि बीती शाम बाजार से घर तरफ जा रही तभी शमशान घाट के नजदीक भावसार धर्मशाला के पीछे एक बाइक सवार युवक आया, जो गले से सोने के 20 मोती व पेंडल वाला मंगलसूत्र झपट्टा मारकर छीन ले गया, जिसकी कीमत 40 हजार रुपए है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ धारा 304(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। प्रकरण में पुलिस का कहना है कि घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में सीसीटीव्ही.केमरे खंगाले जा रहे है, जल्द ही आरोपित हिरासत में होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक