home page

राजगढ़ः नीलामी के मकान को लेकर चल रहे विवाद पर महिला को मार्री इंट,तीन पर केस दर्ज

 | 
राजगढ़ः नीलामी के मकान को लेकर चल रहे विवाद पर महिला को मार्री इंट,तीन पर केस दर्ज


राजगढ़, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र की शहीद काॅलोनी में बैंक द्वारा नीलाम किए गए मकान को लेकर सोमवार को भाई-बहन सहित तीन लोगों ने गालियां देते हुए महिला र्को इंट से मार दिया, जिससे नाक व सिर में गंभीर चोटें लगी।पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर भाई-बहन सहित तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार शहीद काॅलोनी निवासी 55 वर्षीय हेमाबाई पत्नी शिवनारायण साहू ने बताया कि छह माह पहले केनरा बैंक द्वारा नीलाम किया मकान खरीदा था, जो मोहन पिता चैथराम साहू के नाम पर था। बैंक द्वारा कब्जा दिलवाने के बाद करीब एक माह से उस मकान में रह रहे है। दोपहर के समय मोहन का भाई गोपाल साहू और उसकी बहन मंजू आए,जो गालियां देकर कहने लगे कि यह मकान हमारा है तो हमें पैसे दो, मना करने पर गोपाल र्ने इंट से मारा, जिससे नाक व सिर में गंभीर चोटें लगी, विरोध करने पर उसकी बहन मंजू झूम गई।इसी दौरान गोपाल का लड़का भूपेन्द्र साहू आ गया,जिसने गाली-गलौंज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक