home page

राजगढ़ः लूट के मामले में गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, सोने की मुरकी बरामद

 | 
राजगढ़ः लूट के मामले में गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, सोने की मुरकी बरामद


राजगढ़,8 दिसम्बर(हि.स.)। खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर बुजुर्ग व्यक्ति से सोने की मुरकी व किराना व्यापारी से रुपए से भरा बैग लूटने के प्रयास के मामले में गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपित फरार बताया गया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 50 हजार रुपए कीमती सोने की मुरकी बरामद की है।

एएसपी केएल बंजारे ने सोमवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि बीती 21 नवंबर को बुजुर्ग मांगीलाल तंवर ने शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति उसके कान से सोने की मुरकी छीन ले गए, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है। पुलिस ने प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ धारा 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। वहीं 3 दिसम्बर को किराना व्यापारी श्यामसुंदर पुत्र भंवरलाल गुप्ता निवासी पीपली बाजार खिलचीपुर ने शिकायत की, दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे रुपए से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 304(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर मदन पुत्र पुरीलाल तंवर निवासी मोतीपुरा, नारायण पुत्र मांगीलाल तंवर निवासी कुशलपुरा और राजेन्द्र पुत्र कल्याण सेन निवासी घाटोली (आभूषण खरीददार) को हिरासत में लिया, जबकि मामले में फूलसिंह पुत्र शिवसिंह तंवर निवासी हरीपुरा जागीर थाना भोजपुर फरार बताया गया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 50 हजार रुपए कीमती सोने की मुरकी बरामद की है।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बुजुर्ग मांगीलाल तंवर से सोने की मुरकी मदन तंवर और फूलसिंह ने छीनी और राजेन्द्र सेन को बेची। वहीं किराना व्यापारी से रुपए से भरा बैग मदन तंवर और नारायण तंवर ने लूटने का प्रयास किया। किराना व्यापारी श्यामसुंदर गुप्ता ने हिम्मत दिखाते हुए लूट करने वाले आरोपितों का विरोध किया जिससे आरोपित भागने को मजबूर हुए। पुलिस द्वारा उन्हें पुलिस शौर्य साथी के रुप में सम्मानित किया गया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती, एसआई विष्णू मीणा, धर्मवीरसिंह पलैया, एएसआई रविन्द्र मुजाल्दे, आर.राजीव, कमल, साइबर सेल से एसआई जितेन्द्र अजनारे, प्रआर.शशांक यादव, आर.शुभम और अशोक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक