home page

राजगढ़ःझगड़ा की मांग को लेकर आग लगाकर किया 40 हजार का नुकसान,केस दर्ज

 | 
राजगढ़ःझगड़ा की मांग को लेकर आग लगाकर किया 40 हजार का नुकसान,केस दर्ज


राजगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम कीलखेड़ा में रहने वाले युवक से डूंगरपुरा निवासी युवक द्वारा पत्नी से अवैध संबंध होने की शंका पर झगड़े की मांग की गई, नहीं देने पर आरोपित ने गांव के एक व्यक्ति के खेत में रखे सामान में आग लगा दी, जिससे 40 हजार का नुकसान हो गया। पुलिस ने बुधवार को फरियादी की रिपोर्ट पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम कीलखेड़ा हालमुकाम आदर्श काॅलोनी ब्यावरा निवासी 34 वर्षीय रामदयाल पुत्र देवीलाल प्रजापति ने बताया कि दो साल पहले डूंगरपुरा निवासी दिलीप अपनी पत्नी व बच्चों के साथ आदर्श काॅलोनी में उसके घर के सामने रहता था, जो पत्नी से अवैध संबंध होने की शंका करते हुए आए दिन परिजनों से विवाद करता और कहता कि तुझे झगड़ा प्रथा के तहत रुपए देने पडेंगे। राशि नही देने पर आरोपित दिलीप सौंधिया ने बीती रात गांव के कैलाशनारायण के खेत में रखी मक्का की कड़प व पाइपों में आग लगा दी, जिससे 40 हजार का नुकसान हो गया। आरोपित दिलीप मौके पर एक चिठ्ठी डालकर गया, जिसमें लिखा है कि यदि झगड़ा के रुपए नही दिए तो गांव में और जगह भी आग लगाकर नुकसान करुंगा, झगड़े का निराकरण नही हुआ तो रामदयाल को जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने आरोपित दिलीप सौंधिया निवासी डूंगरपुरा के खिलाफ धारा 308, 326 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक