home page

श्योपुरः सैंकड़ों गायों को घेरकर कलेक्ट्रेट पहुंचे विधायक, कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़कर किया प्रदर्शन

 | 
श्योपुरः सैंकड़ों गायों को घेरकर कलेक्ट्रेट पहुंचे विधायक, कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़कर किया प्रदर्शन


श्योपुरः सैंकड़ों गायों को घेरकर कलेक्ट्रेट पहुंचे विधायक, कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़कर किया प्रदर्शन


- सड़क पर घूम रहे आरावा मवेशियों के लिये गौशाला चालू करने की मांग

- पुलिस बल ने मुख्य गेट पर जडा जाता

श्योपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर को गुरुवार को श्योपुर में कांग्रेस ने सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को घेरकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों और गायों को रोकने के लिये मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। इसके बाद विधायक गेट पर चढ़ गये और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गुरूवार को विधायक का यह प्रदर्शन सुबह पांच बजे पांडोला गांव से शुरू हुआ, जहां उन्होंने खुले में घूमकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले आवारा मवेशियों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हांककर कलेक्ट्रेट तक लेकर पहुंचे। मुख्य सड़क के रास्ते सैंकड़ों गांवों के साथ विधायक का यह अनोखा प्रदर्शन आम जनता के लिये भी आकर्षण का केन्द्र बना रहा। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर प्रशासन अलर्ट हो गया और कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट पुलिसकर्मियों द्वारा बंद कर दिया गया।

गेट बंद देखकर विधायक गेट पर ही चढ़ गये और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बंद पड़ी गौशालाओं को चालू करने की मांग करने लगे।

विधायक जंडेल ने गेट पर बैठकर ही ज्ञापन पढ़ा और प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि श्योपुर जिले में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं और सड़कों पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। कई बार दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक अचानक सामने आए पशुओं के कारण हादसों का शिकार हो जाते हैं। जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा शुरू की गई गौशालाओं को फिर से शुरू किया जाए। उन्होंने सभी आवारा पशुओं को इन गौशालाओं में रखने की व्यवस्था करने की अपील की।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गौशालाओं के बंद या निष्क्रिय होने से ही यह समस्या बढ़ी है। प्रदर्शन के दौरान, कांग्रेसी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं करता है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

भोपाल में प्रदर्शन करूंगा: विधायक

गौवंश को घेरकर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आप को कृष्ण का भक्त कहते हैं, लेकिन श्योपुर जिले में गौवंश सड़कों पर भटक रहा हैं। मोहन सरकार द्वारा गौशालायें बनवाई गई थी, लेकिन अनदेखी के चलते आज गौशाऐं बंद पड़ी हुई हैं। विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि निराश्रित गौवंश के लिये गौशालाऐं चालू नहीं की गई तो वे भोपाल में प्रदर्शन करेंगे।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/मोहनदत्‍त शर्मा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा