सलमान खान की 'राम मंदिर' वॉच पर विवाद, रामेश्वर शर्मा किया समर्थन, कहा : राम सबके, हर सलमान-रसखान बनने के लिए आतुर

 | 
सलमान खान की 'राम मंदिर' वॉच पर विवाद, रामेश्वर शर्मा किया समर्थन, कहा : राम सबके, हर सलमान-रसखान बनने के लिए आतुर


भोपाल, 29 मार्च (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की राम मंदिर स्पेशल एडिशन घड़ी पहनने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। है। बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे शरीयत के खिलाफ बताते हुए कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि सलमान खान को ऐसा नहीं करना चाहिए था और उन्हें तौबा करनी चाहिए। इधर, भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा ने सलमान खान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि राम सबके हैं। जो राम लोगों के दिलों में हैं, उन्हें नमन करने में किसी को परहेज नहीं होना चाहिए। हर सलमान-रसखान बनने के लिए आतुर है।

भाजपा विधायक शर्मा ने शनिवार काे अपने बयान में कहा कि राम मंदिर की आकृति और भगवान राम की आकृति, यह हिंदुस्तान के दिल और दिमाग में है, इस देश की धरती का कंकर-कंकर शंकर है। इसलिए शंकर को नमन करने में किसी को परहेज नहीं होना चाहिए, और परहेज भी करो तो सौ बार करो, तुम्हारे रोकने से कोई राम मंदिर का प्रचार नहीं रुकेगा। भाजपा विधायक शर्मा ने कहा कि राम सबके दिल में हैं, जब भी हिंदुस्तान का सीना फाड़ कर देखा जाएगा, तो बजरंगबली की तरह भारत के हर व्यक्ति के सीने में राम और जानकी दिखाई देंगे। इसलिए राम से अलग न हिंदुस्तान को किया जा सकता है, न हिंदुस्तानियों को किया जा सकता है।

विधायक शर्मा ने इसके आगे कहा कि हर सलमान रसखान बनने के लिए आतुर है। राम मंदिर की घड़ी पहनकर सलमान खान ने मुसलमानों का मजाक नहीं उड़ाया, मुसलमानों तुम्हारी शान शौकत बढ़ाई। हिंदुस्तान के हिंदुओं ने ही सलमान को सर पर बिठाया है, आज एक मौलवी चला जाए तो कंधे देने के लिए चार मुसलमान नहीं आते, एक सलमान चला जाए तो लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं। यह राम भक्तों का प्यार है, भक्त अगर किसी से नाता तोड़ दें तो कोई नहीं पूछता।इसलिए नमाज पढ़ो वहाँ तक ठीक है, कुरान की कुछ अच्छी बातें बताओ, वहाँ तक ठीक है, उल्टा ज्ञान बकोगे तो ठीक नहीं होगा।

गाैरतलब है कि सलमान खान हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान इस घड़ी में नजर आए थे, जो उनकी मां ने उन्हें गिफ्ट की थी। बताया जा रहा है कि इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपए है और दुनिया में इसकी सिर्फ 49 यूनिट्स ही बनी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे