home page

मन्दसौर : कांग्रेस विधायक की मांग, अफीम प्रोडक्शन की सी.पी.एस. बंद की जाए

 | 
मन्दसौर : कांग्रेस विधायक की मांग, अफीम प्रोडक्शन की सी.पी.एस. बंद की जाए


मन्दसौर, 9 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त नीमच के परामर्श कक्ष में सलाहकार समिति की बैठक 9 जुलाई को आयोजित हुई। जिसमें मंदसौर के विधायक विपिन जैन ने उपस्थित अफीम कलाकारों की ओर से सुझाव दिया।

अफीम की फसल जो मंदसौर जिले की पहचान है, इस कास्त को करने वाले किसान काफी समय से परेशान है, इन काश्तकारों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विधायक री जैन ने सलाहकार समिति की बैठक में अफीम काश्तकारों की समस्याओं को हल करने के सुझाव दिए। उन्‍होंने कहा कि अफीम काश्तकारों की लंबे समय से मांग है कि उन्हें 1996-97 के कटे हुए किसानों को फिर से पेश किया जाए। इस और नारकोटिक्स ब्यूरो को आवश्यक कार्रवाई करनी होगी जिससे लंबे समय से इस अफीम की खेती से जुड़े किसानों को लाभ होगा। साथ ही श्री जैन ने कहा कि अफीम की खेती करना अब काफी कामयाब हो गया है। इसकी सुरक्षा हेतु भी काफी उपाय किसानों को देना है। किसानों को अफीम का दाम सही नहीं मिल रहा है क्योंकि अफीम के भाव में वृद्धि होती है इसलिए किसानों को इस खेती से लाभ हो सकता है।

विधायक ने सीपीएस बंद करने की मांग पर भी जोर देते हुए कहा कि सीपीएस से अफीम काश्तकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस घटना को बंद करना चाहिए। साथ ही आपने कहा कि पुलिस व नारकोटिक्स विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी डोडाचूरा के नाम पर कई झूठे प्रकरणों में आरोपी से जेल में डाल रहे हैं। कई बार ऐसे मामले सामने आये हैं। इसलिए डोडाचूरा को एनपीपीएस अधिनियम से बाहर कर दिया जाएगा ताकि किसानों के साथ अत्याचार बंद हो सके।

साथ ही विधायक ने सुझाव दिया कि फसल विनाश मुखिया की उपस्थिति में किया जाए, मार्फिन 3.5 किया जाए। तथा कई बार प्राकृतिक आपदा होने से अफीम की मात्रा कम बैठती है, क्योंकि अफीम की मात्रा में छूट दी जाती है। डोडा खुद किसानों द्वारा तोडकर मुखिया की उपस्थित में जमा करवाये और इस वर्ष के अनुसार नियम बनाया गया। सीपीएस का विकास डोडे के भाव में वृद्धि की जाएगी। नामकरण प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए एवं जीवित नामकरण की प्रक्रिया लागू की जाए। धारा 29 के दुरुपयोग को बंद किया जाए। अफीम की फसल को फसल बीमा में लिया जाता है। इस बैठक में शासन, किसान एवं नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झालोया / राजू विश्वकर्मा