सिवनीः महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना व दूषित पेयजल के मुद्दे पर कांग्रेस का उपवास
सिवनी, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को कचहरी चौक पर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में किए गए बदलाव, इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई मौतों तथा प्रदेश में गिरती पेयजल गुणवत्ता के विरोध में उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश मरावी ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए रोजगार की कानूनी गारंटी थी। उस समय योजना में 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती थी, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने योजना के स्वरूप में बदलाव करते हुए केंद्रांश घटाकर 60 प्रतिशत तथा राज्यांश बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार कर्ज में डूबी हुई है और योजना के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं है, यह बात केंद्र सरकार भी भली-भांति जानती है। इससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार की मंशा इस जनहितकारी योजना को धीरे-धीरे समाप्त करने की है। नरेश मरावी ने महात्मा गांधी के नाम में किए गए परिवर्तन को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति भाजपा की नफरत का प्रतीक बताया और कहा कि योजना का नाम बदलने से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पहचान कभी नहीं मिट सकती।
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन भाजपा सरकार इतनी असंवेदनशील हो चुकी है कि इतनी मौतों के बाद भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। यदि सरकार में थोड़ी भी नैतिकता होती तो नगरीय प्रशासन मंत्री से तुरंत इस्तीफा लिया जाता।
बरघाट के पूर्व विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने अपने संबोधन में कहा कि बरघाट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मानेगांव की 20 वर्षीय बच्ची, जो इंदौर में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी, की दूषित पेयजल के कारण मृत्यु हो गई। इंदौर में पढ़ाई कर रहे अनेक छात्र दूषित पानी से बीमार हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस गंभीर मुद्दे पर मौन हैं।
उपवास कार्यक्रम को जेपीएस तिवारी, मोहनसिंह चंदेल, अतुलचंद मालू, विष्णु करोसिया, शिव सनोडिया, राजिक अकील, दुपेंद्र ‘लकी’ अमुले, विजय उइके, राहुल उइके, मुबारक खान, संजय बैस सहित कई कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

