मप्र: सीएम डॉ यादव ने कैप्टन विक्रम बत्रा को बलिदान दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल , 7 जुलाई (हि.स.)। कारगिल युद्ध के नायक, भारत माता के अमर सपूत, परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की आज रविवार को पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 7 जुलाई 1999 को पालमपुर के वीर सिपाही कैप्टन विक्रम बत्रा ने वीरगति प्राप्त की थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर उनके अदम्य साहस को स्मरण को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा अदम्य साहस और पराक्रम से कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले, परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा को बलिदान दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मातृभूमि की रक्षा के लिए आपका सर्वस्व समर्पण युवाओं को अनंतकाल तक प्रेरित करता रहेगा। आपके राष्ट्रभक्ति के ऋण से हम कभी उऋण न हो सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश