home page

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ाः स्वच्छ और सुंदर होगा भोपाल का हर कोना

 | 
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ाः स्वच्छ और सुंदर होगा भोपाल का हर कोना


भोपाल, 24 सितंबर (हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत सफाई और पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत नगर निगम भोपाल द्वारा विभिन्न गतिविधियों के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान से भोपाल को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का कार्य नगर निगम भोपाल द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर सुगम स्वच्छता व्यवस्था स्थापित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को रेतघाट, कमला पार्क, पुराने किले की दीवार पर नगर निगम भोपाल द्वारा रंग रोगन का कार्य किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न समूहों द्वारा जनभागीदारी से साफ-सफाई कराई गई। स्वच्छता किटी समूह द्वारा कालीबाड़ी न्यू मार्केट में पौधारोपण एवं साफ-सफाई का कार्य किया गया।

स्वच्छ एम्बेडसर समूह, सकारात्मक सोच द्वारा आरआरआर विषय पर डस्टबिन का वितरण किया गया। नटराजन समूह द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बोट क्लब पर कचरा प्रबंधन विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। स्वच्छता अभियान में युवा एवं नागरिकों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान में जुड़कर अपना योगदान दे रहे हैं।

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें नगर निगम विभाग द्वारा विभिन्न समूहों के ब्रांड एम्बेडसर सकारात्मक सोच समूह, स्वच्छता किटी समूह, आईक्लीन समूह एवं नटराजन समूह द्वारा डोट टू डोर एक्टीविटिज, वेस्ट टू आर्ट प्रोजेक्ट के तहत भोपाल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर