home page

उज्जैनः मुख्यमंत्री ने नव-निर्मित संयुक्त कार्यालय तहसील भवन का किया शुभारंभ

 | 
उज्जैनः मुख्यमंत्री ने नव-निर्मित संयुक्त कार्यालय तहसील भवन का किया शुभारंभ
उज्जैनः मुख्यमंत्री ने नव-निर्मित संयुक्त कार्यालय तहसील भवन का किया शुभारंभ


- नवनिर्मित तहसील परिसर में रोपा बादाम का पौधा

भोपाल, 6 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन में छह करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित संयुक्त भवन तहसील कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न कक्षों का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर में बादाम का पौधा रोपा।

नवीन भवन में उज्जैन नगर तहसील और कोठी महल तहसील कार्यालय संचालित किया जाएगा। संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का निर्माण 6 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इसका निर्माण 2450 वर्गमीटर में किया गया। जिसमें भू-तल 1180 वर्गमीटर, प्रथम तल 1180 वर्गमीटर एंव वरांडा व पोर्च 90 वर्गमीटर में निर्मित किया गया है।

इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा संभागायुक्त उज्जैन संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश