मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी-20 में विश्व कप जीतने पर दी बधाई
Feb 2, 2025, 18:47 IST
| 
भोपाल, 2 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत की अंडर-19 विमेन्स टी-20 क्रिकेट टीम द्वारा विश्व कप जीतने पर बधाई और शुभकामनायें दीं।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने रविवार काे अपने शुभकामना संदेश में कहा कि विमेन्स टीम ने यह प्रतियाेगिता दूसरी बार जीती है। फाइनल मैच में लगातार दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर भारतीय टीम ने यह गौरव हासिल किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीम की सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे