home page

सिंगरौलीः पुलिस चेकिंग से बचने दौड़ाई कार, युवक को कुचला,

 | 
सिंगरौलीः पुलिस चेकिंग से बचने दौड़ाई कार, युवक को कुचला,


- परिजनों ने किया साढ़े तीन घंटे चक्काजाम, पत्नी को नौकरी और आर्थिक सहायता पर माने

सिंगरौली, 12 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गित निगाही मौड़ पर शुक्रवार शाम पुलिस चेकिंग से बचने के लिए तेज रफ्तार से भाग रहे बलेनो कार के चालक ने सड़क पर चल रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग और परिजन भड़क गए और करीब 6:30 बजे सड़क पर चक्काजाम कर दिया। करीब रात 10 बजे मृतक के परिजन को 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और पत्नी को नौकरी देने के आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नवानगर थाना क्षेत्र में पुलिस तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। सड़क चौड़ी थी, इसलिए चेकिंग से बचने के लिए कार चालक ने स्पीड बढ़ाई। निगाही मोड़ पर शाम 6 बजे साइकिल लेकर पैदल जा रहे कैलाश नामक युवक को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। आगे जाकर कार एनसीएल सिक्योरिटी की कार से टकराई और वहीं पलट गई। कार यूपी नंबर की बताई जा रही है। नंबर यूपी 16, बीसी 5655 है। पुलिस ने अभी तक चालक की पहचान या स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

हादसे के बाद स्थानीय लोग और परिजन भड़क गए और करीब 6:30 बजे सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मृतक कैलाश आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से था। घर में उसकी मूक-बधिर पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं। लोग पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और पत्नी को सरकारी/कॉन्ट्रैक्ट नौकरी देने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद रात करीब 10 बजे प्रशासन और लोगों के बीच सहमति बनी। परिवार को 55,000 रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई। वहीं मृतक जिस जैमिको कंपनी (हेवी व्हीकल–ट्रक निर्माण) में काम करता था, वहीं उसकी पत्नी या बच्चे को नौकरी देने पर सहमति बनी। इसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

नगर पुलिस अधीक्षक एस. परस्ते ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। चेकिंग वास्तव में चल रही थी या नहीं, इसकी पुष्टि की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर