home page

जबलपुर: रसल चौक स्थित होटल के सामने चली गोलियाँ, दो गुटों में हुआ टकराव

 | 
जबलपुर: रसल चौक स्थित होटल के सामने चली गोलियाँ, दो गुटों में हुआ टकराव


जबलपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। ओमती थानांतर्गत रसल चौक स्थित एक होटल के सामने शनिवार काे युवाओं के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद वहां दर्जनों मोटरसाइकिल पर सवार युवा आ गए और आपस में गाली गलौज शुरू हो गई। इसी बीच मोटर साइकिल सवार कुछ लोगों पर फायरिंग का आरोप है। इसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई और कुछ युवक पैदल ही जान बचाकर आबकारी थाने की तरफ भागे जिसके पीछे देसी कट्टा लिए युवको ने भी पीछा किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज जांच में लिए जाएंगे, जिससे गोली चलाने वाले और आपस में झगड़ा कर उपद्रव करने वाले सभी युवकों की पहचान हो जाएगी। ओमती पुलिस मौके पर पहुँच कर कुछ युवकों को अपने साथ थाने ले आई है। घटना स्थल पर विस्तृत जांच चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक