home page

बजट से सिंचाई क्षेत्र में अभूतपूर्व वृध्दि होगी : मंत्री सिलावट

 | 

भोपाल, 3 जुलाई (हि.स.)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत बजट वर्ष 2024-25 में निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं और नए कार्यों के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है। इससे मध्यप्रदेश में सिंचाई के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृध्दि होगी।

बजट में बांध तथा संलग्न कार्य के लिए 2860 करोड़, नहर तथा उनसे संबंधित निर्माण कार्य के लिए 1197 करोड़, कार्यपालिक स्थापना के लिए 1071 करोड़, लघु एवं लघुतम सिंचाई योजनाओं के लिए 631 करोड़, सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं का सौर ऊर्जीकरण के लिए 200 करोड, केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के लिए 200 करोड़, बांध तथा नहरों के लिए 116 करोड़ तथा नहरों और तालाबों के लिए 110 करोड रुपये का प्रावधान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश