home page

प्रदेश के चौमुखी विकास का बजट : मंत्री शुक्ला

 | 

भोपाल, 3 जुलाई (हि.स.)। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने बुधवार को प्रस्तुत किये गये बजट में अतिरिक्त कर नहीं लगाने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री (वित्त) जगदीश देवड़ा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने तीन लाख 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक के बजट को प्रदेश के चौमुखी विकास के लिये उत्कृष्ट बताया है।

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री शुक्ला ने कहा कि सभी वर्गों के समग्र विकास का ध्यान रखा गया है। ग्रामीणों, नगरीय क्षेत्रों, किसानों, महिलाओं, युवाओं इत्यादि सभी के लिये व्यापक तौर पर बजट आवंटन किया गया है। इससे सभी वर्गो के विकास के साथ प्रदेश के विकास को और अधिक गति मिलेगी। यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने में योगदान देगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश