भिंड: घर के बाड़े में रखे ज्वार की करब में लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

भिंड, 30 जनवरी (हि.स.)। भिंड जिले के रौन थाना अंतर्गत अहरौली गांव में गुरुवार शाम काे एक घर में रखी ज्वार की करब में आग लग गई। इसकी चपेट में आने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत दो गई। मौके पर रौन व मिहोना नगर पंचायत की दमकल गाड़ियां पहुंच गईं, तब जाकर आग को बुझाया जा सका।
जानकारी अनुसार हादसा गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे हुआ। किसान महाराज सिंह पिता शंकर बघेल (65) के घर के बाहर बाड़े में चारों ओर ज्वार की करब रखी थी। इस करबी आग लग गई। इस दौरान बघेल घर के अंदर थे। करबी में आग लगी देख बुजुर्ग ने उसे बुझाने के कोशिश की, इसी दौरान वे फिसलकर गिर गए। तभी आग की लपटें चारों और फैल गईं। इसके बाद उन्हें बचाना मुश्किल हो गया। घटना पर दमकल के दो वाहन पहुंचे। जिन्होंने पानी फेंककर घटना पर काबू पाया। इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। आग बुझने के बाद जली हुई करब की राख के बीच से बुजुर्ग व्यक्ति के शव को बरामद पोस्टमॉर्टम के लिए रौन भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे