home page

धारः बसंत पंचमी और जुम्मा एक साथ, फ्लैग मार्च निकाला, 8 हजार पुलिसकर्मी में रहेंगे तैनात

 | 
धारः बसंत पंचमी और जुम्मा एक साथ, फ्लैग मार्च निकाला, 8 हजार पुलिसकर्मी में रहेंगे तैनात


धारः बसंत पंचमी और जुम्मा एक साथ, फ्लैग मार्च निकाला, 8 हजार पुलिसकर्मी में रहेंगे तैनात


धार, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार में 23 जनवरी को बसंत पंचमी और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण पुलिस-प्रशासन सतर्कता बनाए हुए हैं। भोज उत्सव समिति के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन भोजशाला में सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड हवन-पूजन किया जाएगा।

समिति ने स्पष्ट किया है कि पूजन कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के संपन्न कराया जाएगा। वही शुक्रवार होने के कारण उसी दिन दोपहर 1 बजे से भोजशाला परिसर में मुस्लिम समुदाय द्वारा जुमे की नमाज अदा की जाएगी। दोनों समुदायों के धार्मिक कार्यक्रम एक ही दिन होने से प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। इसी के चलते आज रविवार को प्रशासन ने फ्लैग मार्च भी निकाला।

फ्लैग मार्च किला ग्राउंड से शुरू होकर धार शहर के प्रमुख और संवेदनशील इलाकों से गुजरा। इसमें स्थानीय पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवान भी शामिल हुए। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रशासन ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन पूरे जिले में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए RAF की कंपनी के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च में करीब 30 से 35 चार पहिया वाहन शामिल रहे। उन्होंने बताया कि फिलहाल 25 से 30 प्रतिशत पुलिस बल धार में तैनात किया जा चुका है। वर्तमान में 1500 से 2000 पुलिस जवान फ्लैग मार्च में शामिल हुए हैं, जबकि 20 जनवरी तक जिले में 7 हजार से 8 हजार अतिरिक्त पुलिस बल और पहुंच जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है और जिले में शांति बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi