राजगढ़ःएकादशी पर बाबा खाटू श्याम का पीताम्बरी फूलों से किया श्रंगार,भक्तों की लगी भीड़
राजगढ़, 21 जून (हि.स.)। योगिनी एकादशी के अवसर पर शनिवार को हाइवे स्थित बाबा खाटूश्याम मंदिर पर आर्कषक साज-सज्जा की गई, मंदिर प्रबंधन ने बाबा का श्रंगार पीताम्बरी पुष्पों किया। सुबह की आरती से ही भक्तों को मंदिर पहुंचना शुरु हुआ, जो संध्या आरती तक चलता रहा। शहर के अलावा आसपास के गांव और जिलेभर से लोग दर्शन के लिए पहुंचे। हर एकादशी की तरह इस बार भी ब्यावरा नगर से खाटू श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें बारिश होने के बावजूद भी भक्त झूमते हुए निशान लेकर बाबा के दरबार में पहुंचे।
नवनिर्मित मंदिर में हर एकादशी को भक्तों की बड़ी तादाद में भीड़ जुटती है। मंदिर में एकादशी के अवसर पर विशेष श्रंगार किया जाता है। आषाढ़ माह के कृष्णपक्ष की एकादशी के दिन योगिनी एकादशी का व्रत किया जाता है,इस दिन भगवान विष्णू और माता लक्ष्मी की पूजा करने से मनुष्य को सुख-समृद्वि और मोक्ष मिलता है। योगिनी एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के समस्त प्रकार के दुखों का नाश होता है, रोगी को आरोग्य मिलता है, निसंतान दंपत्तियों को संतान का सुख मिलता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

