home page

राजगढ़ः चोरी के मामले में फरार दस हजार का इनामी वारंटी गिरफ्तार

 | 
राजगढ़ः चोरी के मामले में फरार दस हजार का इनामी वारंटी गिरफ्तार
राजगढ़ः चोरी के मामले में फरार दस हजार का इनामी वारंटी गिरफ्तार


राजगढ़,4 अप्रैल (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के मामले में छह साल से फरार दस हजार के इनामी वारंटी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने गुरुवार को बताया कि 2018 में हेमराज पुत्र शोभाराम बैरवा निवासी जरेल चैकी थाना झालावाड़ के खिलाफ धारा 457,380 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, आरोपित तभी से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सदर पुलिस स्टाफ की मदद से आरोपित हेमराज को जरेल चैकी थाना झालावाड़ राजस्थान से गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, प्रआर.देवेन्द्रसिंह मीना, आर.बलराम मीना, श्रीलाल मीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा