home page

राजगढ़ःमहिला की हत्या के मामले में आठ आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

 | 
राजगढ़ःमहिला की हत्या के मामले में आठ आरोपित गिरफ्तार, एक फरार


राजगढ़, 23 सितम्बर (हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम खुचनी में मेढ़ की बात को लेकर हुए विवाद पर गांव के एक परिवार ने गोलियां चला दी,जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी साथ ही उसके दो बेटे गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 12 बोर की बंदूक मय कारतूस के जब्त की गई है वहीं एक आरोपित अभी भी फरार बताया गया है।

ब्यावरा एसडीओपी नेहा गौर ने सोमवार को बताया कि 11 सितम्बर को ग्राम खुचनी निवासी रमेश पुत्र मथुरालाल मीना ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर गांव का रामप्रसाद, उसका भतीजा पप्पू, मिथुन, मांगीलाल, सोनू, पप्पू, शिवराज, मनोज और सुरेश एकराय होकर लाठी- फर्सी व बंदूक लेकर घर के सामने आए और गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने बंदूक से तीन-चार फायर कर दिए, जिसमें पत्नी रुपवती को पेट में गोली लगी और बेटे सरवन व विनोद के गोली के छर्रे लगे, जिसमें रुपवती की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में 9 आरोपितों के खिलाफ धारा 103(1), 109, 191(3), 296, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने विभिन्न स्थानों से दबिश देकर सोनू (32)पुत्र हरबगस मीना निवासी चाचैड़ा, शिवराज(50)पुत्र रामसिंह मीना निवासी देहरी थाना चाचैड़ा, पप्पू (37)पुत्र हरबगस मीना निवासी चैपानकला थाना चाचैड़ा, रामप्रसाद (60)पुत्र रंगलाल मीना निवासी खुचनी, मनोज(20)पुत्र जयनारायण मीना निवासी देहरी, उसके भाई सुरेश, मांगीलाल (65)पुत्र रंगलाल मीना निवासी खुचनी और मिथुन (28)पुत्र मांगीलाल मीना निवासी खुचनी को गिरफ्तार किया है जबकि पप्पू मीना निवासी खुचनी अभी फरार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक