अनूपपुर: पृकति के संतुलन हेतु वनों को बचाए रखना आवश्यक-पुरी
अनूपपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। मनुष्य को जन्म से मृत्यु तक के समय में हमें ऑक्सीजन के साथ अन्य तरह की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती हैं जिसमें वनों में पाए जाने वाले विभिन्न तरह के वृक्षों का अत्यधिक महत्व है पेड़ पौधों के रहने से हमें स्वच्छ वातावरण के साथ ऑक्सीजन मिलता है जिससे हमारा जीवन स्वच्छ वातावरण में सफलतापूर्वक चल रहा है, इसलिए वनों को काटने से बचाए रखना हमारे जीवन के लिए आवश्यक है।
यह बात रविवार को अनूपपुर वन परिक्षेत्र के वन चौकी किरर एवं अहिरगवा वन परिक्षेत्र के वन चौकी पडमनिया में मध्यप्रदेश ईको पर्यटन बोर्ड द्वारा बच्चों के माध्यम से वन वन्यप्राणी प्रकृति के संतुलन बनाए रखने के लिए आयोजित अनुभूति शिविर में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने किरर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं।
किरर में आयोजित कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह, वन परिक्षेत्राधिकारी राजेंद्रग्राम शिवम कोष्टी, ग्राम पंचायत औढेरा सरपंच श्यामबाई सिंह, अनुभूति के प्रेरक शशिधर अग्रवाल, सकरा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर दीपा खत्री, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर प्राचार्य डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह, परि,सहायक अनूपपुर विजय कुमार सोनवानी परिक्षेत्र, सहायक किरर रिचर्ड रेगी राव, परि.सहायक फुगना रमेश प्रसाद पटेल सहित वनकर्मी, विद्यालयों के शिक्षक की उपस्थिति में बच्चों को वन भ्रमण कर कर वनों के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान बच्चों को किरर के जंगल में स्वतंत्र रूप से विचरण करती उड़न गिलहरी एवं अन्य तरह के पक्षियों को प्रत्यक्ष रूप से दिखाया गया के साथ विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की गई।
वन परिक्षेत्र अहिरगवा के वन चौकी पडमनिया में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों को वन भ्रमण करा कर वनों में स्थित विभिन्न तरह के वृक्षों को उनके नाम एवं वैज्ञानिक नाम से अवगत कराया वन परिक्षेत्र में पाए जाने वाले संकटापन्न गिद्ध प्रजाति के पक्षी के महत्व दीमक का घर चिपको आंदोलन के तहत वृक्षों को बचाए रखने का संकल्प मन को केंद्रित रखने के लिए ध्यान योग वन्यप्राणी बाघ के द्वारा वन क्षेत्र में के लिए किए जाते संरक्षण विभिन्न प्रजाति के सर्पो की प्रजाति एवं सर्पों से बचने के उपाय सर्प के काटने से पीड़ित व्यक्ति का शासकीय चिकित्सालयो में समय पर उपचार कराए जाने वन सीमा पर निर्मित मुनारा का महत्व वन उपज तेंदूपत्ता के संग्रहण करने से आम जनों को प्राप्त होने वाले आर्थिक लाभ वनों को आग से बचाए रखना,बच्चों का सर्वाधिक रखने वाली माता एवं पिता तथा स्वयं के नाम वर्ष में एक बार पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा करने का जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
दोनों स्थानों पर विद्यार्थियों को वन वन्यप्राणियों के संरक्षण के साथ साफ सफाई स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ के माध्यम से संकल्प दिलाया गया कार्यक्रम दौरान सम्मिलित विद्यार्थियों ने अनुभूति के माध्यम से प्राप्त जानकारी एवं वन भ्रमण दौरान प्रत्यक्ष देखने को मिले विभिन्न प्रकार के अनुभव से भविष्य में स्वयं एवं अन्य को अवगत कराने एवं बचाए रखने का संकल्प लिया दोनों स्थलों के कार्यक्रम में विद्यार्थियों से लिखित एवं मौखिक रूप से प्रश्नों के पूछे जाने एवं चित्रकला प्रतियोगिता खेल प्रतियोगिताओं में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

